The Hundred 2025 Draft: गजब बेइज्जती है! पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों को हंड्रेड के ड्रॉफ्ट में किसी ने नहीं खरीदा
पाकिस्तान (Photo Credit: X Formerly Twitter/@PCB)

लंदन, 14 मार्च: नसीम शाह, सइम अयूब और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों को द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में कोई खरीदार नहीं मिला जबकि पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने नाम दिये थे.

पाकिस्तान के 45 पुरूष और पांच महिला क्रिकेटरों के नाम ड्राफ्ट में थे. नसीम और शादाब शीर्ष वर्ग में थे जिसमें कीमत 120000 पाउंड थी जबकि अयूब 78500 पाउंड वाले वर्ग में था.

यह भी पढें: Malaysia vs Hong Kong 6th T20 2025 Scorecard: मलेशिया ने हांगकांग को दिया 95 रन का टारगेट, आयुष शुक्ला और एहसान खान ने झटके 3-3 विकेट

महिला क्रिकेटरों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद और जावेरिया रऊफ जैसी खिलाड़ियों के नाम थे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिले. इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों द्वारा द हंड्रेड की टीमों में हिस्सा खरीदना इसकी एक वजह हो सकती है.

इस समय चार आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस (ओवल इंविंसिबल्स), लखनऊ सुपर जाइंट्स (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स), सनराइजर्स हैदराबाद (नार्दर्न सुपरचार्जर्स) और दिल्ली कैपिटल्स (सदर्न ब्रेव) की द हंड्रेड टीमों में हिस्सेदारी है. इनके अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी संजय गोविल ने वेल्श फायर में 50 प्रतिशत हिस्सा ले रखा है. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटरों का सीमित ओवरों के प्रारूप में खराब फॉर्म भी उनके नहीं खरीदे जाने की वजह है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)