देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 50 नए मामले , संक्रमितों की संख्या 790 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 21 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में सेना के नौ जवानों और छह पुलिसकर्मियों सहित 50 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 790 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 34,सीमावर्ती जिले तवांग में 10, लोअर सुबनसिरी में पांच मामले सामने आए । वेस्ट सियांग में एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | बिहार: बाढ़ से परेशान ग्रामीण का चालक दर्द, कहा- 'कोरोना हमारा क्या कर लेगा, हमलोग तो बाढ़ से हर साल मरते हैं'.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि तवांग में संक्रमित पाए गए मरीजों में भारतीय सेना के नौ जवान भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में संक्रमित पाए गए 34 मरीजों में नाहरलागुन पुलिस थाने के छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | यूक्रेन में हथियारबंद शख्स लगभग 20 लोगों को बनाया बंदी : 21 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जम्पा ने बताया कि लोअर सुबनसिरी में संक्रमित पाए गए चार मरीज और वेस्ट सियांग का एक मरीज हाल ही देश केअन्य हिस्सों से राज्य लौटे थे।

अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 502 लोगों का इलाज जारी है और 285 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से तीन लोगों की जान गई है।

राज्य के कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र (ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बांदेरदेवा) में सबसे अधिक 306 मामले, चांगलांग में 33, नामसाई में 30, ईस्ट सियांग में 24, पापुम पारे में 22, लोअर सुबनसिरी में 16, लोअर सियांग में 14, लेपदा और तवांग में 10-10 मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लगभग 1.5 लाख एंटीजन टेस्ट किट मिले हैं, जिनमें से 78,000 किट विभिन्न जिलों में वितरित किए गए हैं।

राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 35 फीसदी है।

राज्य में अब तक 40,477 नमूनों की जांच की गयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)