देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 4985 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 1.75 लाख से अधिक हुयी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 20 जुलाई तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 4,900 से अधिक नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1.75 लाख से अधिक हो गए। वहीं 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 51,348 हो गई जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। 3,861 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,776 हो गई।

यह भी पढ़े | तेलंगानाः पुलिस ने एक ऐसे शख्स को किया गिरफ्तार जो रिकवर हुआ मरीज बनकर प्लाजमा दान करने के नाम करता था ठगी.

राज्य में कोविड-19 के 4,985 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,75,678 हो गए।

संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों में से 63 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 1192 मौतें, 1924 नए मामले: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सोमवार को कुल 52,087 नमूनों की जांच की गई जिससे अभी तक जांच हुए नमूनों की संख्या बढ़कर 19,84,579 हो गई।

सामने आये नये मामलों में 2,435 मामले चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम से हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)