कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस समय सभी निगाहें कोरोना के वैक्सीन पर टिकी हैं कि कब कोरोना का वैक्सीन सामने आये और इस महामारी से छुटकारा मिले. लेकिन अब तक इस महामारी की रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन नहीं बन पाया है. पूरी दुनिया इस महामारी से निजात पाने की पूरी कोशिश में जुटी है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों को इलाज के नाम पर भी ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला तेलंगाना (Telangana) से सामने आया है. जहां पर एक पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो प्लाज्मा (Plasma) और दवाइयां देने के नाम पर लोगों को ठगा करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल हैदराबाद सिटी पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि वो कोरोना से रिकवर हुआ मरीज बनकर प्लाजमा दान करने के नाम पर लोगों से ठगी करता है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं मामले की जांच कर रही है कि इस आरोपी इससे पहले कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. यह भी पढ़ें:- Covid 19 Vaccine: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का इंसानों पर पहला ट्रायल सफल.
ANI का ट्वीट:-
Telangana: Hyderabad City Police has arrested a man for posing as a COVID-19 recovered patient and cheating people in the guise of donating plasma and supplying antiviral medicine. pic.twitter.com/iLbLU516C6
— ANI (@ANI) July 20, 2020
बता दें कि भारत के अन्य राज्यों की भांति तेलंगाना में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में कोरोना से अब तक 45,076 लोग हैं. ऐसे में लोग इस वायरस से बचने के लिए हर जतन कर रहे हैं. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उनके इस डर का फायदा उठाकर उन्हें ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं.