देश की खबरें | असम में कोविड-19 के 48 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,561 हुई
जियो

गुवाहाटी, तीन जून असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,561 हो गई।

उन्होंने कहा कि 48 नए मामलों में से 13 मामले विश्वनाथ जिले, नौ मामले पश्चिमी कर्बी आंगलोंग, सात मामले करीमगंज, पांच मामले शिवसागर, चार मामले होजाई और एक मामला काछर से सामने आया है जबकि नौ लोगों के पते की अभी पुष्टि नहीं हो पायी है।

यह भी पढ़े | Pregnant Elephant Fed Pineapple Stuffed With Crackers in Kerala: इंसान का अमानवीय चेहरा, केरल में गर्भवती हथिनी को लोगों ने पटाखों से भरा अनानस खिलाया, दर्द से तड़प-तड़प कर हुई मौत.

मंत्री ने बताया कि मंगलवार देर रात को 48 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले दिन में मंगलवार को 28 मामले सामने आए जिसके बाद इस दिन कुल संक्रमितों की संख्या 76 हो गई। संक्रमित लोगों में हवाई यात्रा करने वाले लोग भी शामिल हैं।

इन 28 लोगों में 12 नौगांव जिले, 10 गोलाघाट से, एक जोरहाट से हैं जबकि अन्य लोगों के पते की जानकारी अभी स्थापित नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े | Cyclone Nisarga: मुंबई में आज दोपहर पहुंचेगा चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’, ट्रेनों के मार्ग एवं समय में हुआ बदलाव.

सरमा ने कहा कि 1,561 मामलों में से 1,217 लोगों का उपचार चल रहा है और 337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चार व्यक्ति की मौत हो चुकी है और तीन व्यक्ति राज्य से बाहर जा चुके हैं।

वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत रूस से 37 यात्रियों को लेकर एक विमान मध्यरात्रि के बाद लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा।

इससे पहले कुवैत से 29 मई को 155 यात्रियों को लेकर एक विमान असम पहुंचा था और इसके 30 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। विमानों के परिचालन की शुरुआत से अब तक 64 हवाई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

असम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तेजपुर में रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही असम में अब आठ जांच केंद्र हो गए हैं।

मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जून में संस्थानिक पृथकवास को घटाना और जांच दर को बढ़ाना है।

अंतर-राज्य यातायात साधनों के खुलने के बाद से असम में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)