बेंगलुरु, तीन अगस्त कर्नाटक में पिछले 10 दिनों में पहली बार सोमवार को कोविड-19 के 5,000 से कम मामले आये, जबकि संक्रमण से 98 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,594 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 4,752 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,39,571 पहुंच गई, जबकि 4,776 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: CPI(M) नेता मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती.
राज्य में आये 4,752 नये मामलों में से 1,497 बेंगलुरु शहर में आए हैं, जहां राज्य में सबसे अधिक मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि तीन अगस्त की शाम तक, राज्य में कोविड-19 के कुल 1,39,571 मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 2,594 मौतें शामिल हैं, जबकि 62,500 लोग ठीक हो चुके हैं।
राजय में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 74,469 है, जिनमें से 73,840 रोगी नामित अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर हैं, जबकि 629 गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में हैं।
आज लगातार दूसरे दिन नए मामलों की संख्या की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या अधिक है।
राज्य में आज 4,776 लोग ठीक हुए हैं और 4,752 नए मामले सामने आए हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘‘बेंगलुरु में 2,693 मरीजों को छुट्टी दी गई और 1,497 नए मामले सामने आए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)