पश्चिम बंगाल: CPI(M) नेता मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस देश में तेजी से बढ़ रहा है. क्या आम क्या खास हर कोई कोरोना से जूझ रहा है. देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई मंत्री नेता और अधिकारी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम (Mohammed Salim) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. दरअसल उन्हें कुछ दिनों से चेस्ट में दर्द और बुखार की शिकायत थी. इसके साथ उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. रिपोर्ट आने के बाद मोहम्मद सलीम कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है उनका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि सीपीएम नेता मो. सलीम की गिनती प्रखर वक्ताओं में होती है. मोहम्मद सलीम जब भी संसद में बोलने खड़े होते हैं तो विपक्षी नेता भी ध्यान से उनकी बात सुनते रहे हैं. उनकी गिनती पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त में शुमार है. वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का दौर करीब है. वहीं कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर बीजेपी पर सीएम ममता बनर्जी के बीच घमासान मचा हुआ है.

कोरोना वायरस के कारण देश के कई बड़े नेता इस वक्त अस्पातल में भर्ती हैं. जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है.