देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 465 नए मामले, चार की मौत
जियो

अमरावती, 19 जून आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 465 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,961 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में चार लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 96 हो गई।

यह भी पढ़े | भारत- चीन सीमा तनाव: पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय नेताओं की बैठक, सोनिया गांधी ने कहा- यह बैठक बहुत पहले हो जानी चाहिए थी: 19 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दो मरीजों की कृष्णा जिले में और एक की प्रकाशम जिले में मौत हुई। श्रीकाकुलम जिले में शुक्रवार को कोविड-19 से पहली मौत हुई।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में उपचार के बाद स्वस्थ हुए 133 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े | राज्यसभा चुनाव 2020: मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह जीते.

अब तक कुल 3,065 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। जबकि 3,960 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 6,230 मामले स्थानीय हैं और 1,423 मरीज अन्य राज्यों से आए तथा 308 विदेशों से लौटे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)