भोपाल: मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए विधानसभा परिसर में मतदान संपन्न होने के बाद नतीजे आ गए है. मिली जानकारी के मुताबिक तीन सीटों में से दो पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी जीत गए है. जबकि कांग्रेस की ओर से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विजयी हुए है.
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया को राज्यसभा का प्रत्याशी चुना था. हालांकि विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का राज्यसभा में जाना तय था. मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ पूरा, कोरोना संक्रमित विधायक ने भी डाला वोट
BJP's Jyotiraditya Scindia and Sumer Singh Solanki and Congress veteran Digvijaya Singh elected to Rajya Sabha from Madhya Pradesh: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2020
मध्य प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कुल 206 वोट पड़े. दिग्विजय लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. जिन्हें सबसे जादा 57 मत मिले, जबकि सिंधिया को 56, सोलंकी को 55 एवं बरैया को मात्र 36 वोट मिले. किसी भी उम्मीदवार को जितने के लिए 52 मतों की जरुरत थी.
सूबे की विधानसभा में कांग्रेस का 92 सीटों, बीजेपी का 107 सीटों पर कब्ज़ा है. हालांकि मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. फिलहाल 24 सीटें रिक्त होने की वजह से विधानसभा की प्रभावी संख्या 206 है. जबकि बसपा के दो, सपा का एक तथा चार निर्दलीय विधायक हैं. कमलनाथ का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वार, कहा- कांग्रेस छोड़ने वाले राजा-महाराजाओं का हश्र सबने देखा
उल्लेखनीय है कि आज सुबह विधानसभा परिसर में शुरू हुए मतदान के लिए विधायकों ने वोट डाला. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले मतदान किया. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान प्रकिया हुई.