कोरोना के दिल्ल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3137 नए मरीज पाए गए है. वही 66 की मौत हुई है.
Delhi reports highest single-day spike of 3137 new #COVID19 cases, taking the total number of cases to 53116. Death toll rises to 2035 with 66 deaths today. pic.twitter.com/gdqkq9hHo2— ANI (@ANI) June 19, 2020
कोरोना के हरियाणा में शुक्रवार को 525 नए मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 525 हो गई हैं.
525 new #COVID19 positive cases have been reported in Haryana today, taking the total number of cases to 9743: State Health Department pic.twitter.com/tkgwv8V6o8— ANI (@ANI) June 19, 2020
कोरोना के हरियाणा में शुक्रवार को 525 नए मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 525 हो गई हैं.
525 new #COVID19 positive cases have been reported in Haryana today, taking the total number of cases to 9743: State Health Department pic.twitter.com/tkgwv8V6o8— ANI (@ANI) June 19, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 142 मौत हुई हैं. वहीं 3827 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 1,24,331 हो गए है.
142 deaths and highest single-day rise of 3827 new COVID19 cases reported in Maharashtra today; the total number of positive cases in the state is now 1,24,331: State Health Department pic.twitter.com/rt20M1VXAB— ANI (@ANI) June 19, 2020
पीएम मोदी शुक्रवार को ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में किए गए विभिन्न विकास परियोजनाओं पर एक समीक्षा बैठक की है.
दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में किए गए विभिन्न विकास परियोजनाओं पर एक समीक्षा बैठक की।(सोर्स PMO) pic.twitter.com/0hDdzKRAfT— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020
कोरोना वायरस के मुंबई में 1269 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 114 की मौत हुई है. बीएमसी के अनुसार मुंबई के कोरोना के मामले बढ़कर 64,068 हो गए हैं
114 deaths and 1269 new COVID19 positive cases reported in Mumbai today, taking the total number of positive cases to 64,068: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/RjXmefP9MS— ANI (@ANI) June 19, 2020
लद्दाख के गलवाल घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के परिवार को लेकर तेलंगाना सरकार ने घोषणा कि है उनके परिवार को 5 करोड़ रुपये की मदद और पत्नी को ग्रुप-1 की नौकरी दी जाएगी. वहीं दूसरे 19 शहीद हुए 19 जवानों के परिवार को 10- 10 लाख रुपये की घोषणा की है.
CM KC Rao announces that Col Santosh Babu's family will get Rs 5 cr, a residential plot&Group 1 job to his wife. State Govt also announces Rs 10 lakh each to the other 19 soldiers who were martyred in #GalwanValley: Telangana CMO— ANI (@ANI) June 19, 2020
सर्वदलीय नेताओं की बैठक खत्म, पीएम मोदी शहीद जवानों के जज्बे को किया सलाम
सर्वदलीय नेताओं की बैठक खत्म, कहा - पीएम मोदी ने कहा- हमारी एक इंच जमीन की तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता
आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देख सकता। आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ जाने की क्षमता रखती है:सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020
सर्वदलीय नेताओं की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कोई इंटेलिजेंस फेलियर नहीं था
सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा," कोई इंटेलिजेंस फेलियर नहीं था"।(सोर्स) pic.twitter.com/h8cWZpj8dV— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020
राज्यसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनितिक दलों ने अपने अपने दांव पेंच खेलना शुरू कर दिया था. विधायकों और पार्टियों के इसी जोड़ तोड़ के बीच आज चुनाव है. 8 राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों के लिए चुनाव होंगे. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर लगे हैं.
वहीं भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में देश के 20 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद देश में तनाव और गुस्से का माहौल बना हुआ है और चीन को कड़ा जवाब देने के लिए लोग आवाज़ उठा रहे हैं. आज इसी चीन विवाद को लेकर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अब बता दें कि इस कोरोना काल संकट के बीच लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है. कीमतों में वृद्धि का सिलसिला लगातार 13वें दिन भी जारी है. आज दिल्ली में अब पेट्रोल 78.37 रुपये तो डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 0.56 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत में 0.63 रुपये का इजाफा हुआ है.