COVID-19: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 462 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo: PTI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 25 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में कोविड-19 के 462 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,29,800 हो गए.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 15 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,596 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.00 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एक बार फिर विवादों में

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,15,621 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,514 है.