देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 4,581 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 15 नवंबर केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,581 नए मामले सामने आए जबकि 6,684 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए।

नए संक्रमितों में 59 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | बीजेपी नेता ने नाथूराम गोडसे को महान देशभक्त बताकर दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने जेपी नड्डा से मांगा जवाब.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,869 हो गई।

शैलजा ने बताया कि राज्य में 4,48,207 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,25,580 हो गई है।

यह भी पढ़े | Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद कल से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे मुंबादेवी मंदिर और शिरडी साईं बाबा संस्थान, तैयारियां हुई पूरी.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 74,802 लोगों का इलाज चल रहा है।

कोझिकोड में कोविड-19 के सबसे अधिक 574 मामले, मलप्पुरम में 558, अलप्पुझा में 496, एर्णाकुलम में 489, त्रिशूर में 425 और पलक्कड़ में 416 नए मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)