नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) बीजेपी के एक कार्यकर्त्ता ने रविवार को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे की नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की डेथ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. रमेशनायडू नाम के इस शख्स ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले व्यक्ति नाथूराम गोडसे को महान देशभक्तों में से एक बताया. शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा, "नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि पर, मैं उन्हें नमन करता हूं. वे भारतभूमि में पैदा हुए सच्चे और महानतम देशभक्तों में से एक थे." बीजेपी कार्यकर्त्ता के इस ट्वीट पे लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्त्ता द्वारा नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दिए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने अपने ट्वीट में लिखा, "यह शर्मनाक और अपमानजनक है." कार्ति चिदंबरम ने अपने ट्वीट में बीजेपी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए इसपर सवाल उठाए. महात्मा गांधी के इस फैसले से नाराज होकर नाथूराम गोडसे बना उनकी जान का दुश्मन, गोली मारकर की बापू की हत्या.
कार्ति चिदंबरम का ट्वीट:
It’s outright shameful & disgraceful that an office bearer of the @BJP4India states this. Would @JPNadda clarify his party’s position officially? https://t.co/6ivJUR7LPa
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) November 15, 2020
बीजेपी कार्यकर्त्ता के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया
यूजर्स ने उठाए सवाल:
State Secretary of BJP, Andhra Pradesh✌ pic.twitter.com/JvvNwlPH3R
— Shahid Akhtar (@shahidakhtar) November 15, 2020
लोगों ने जताई नाराजगी:
Are you wishing him with outmost gratitude for this reason. pic.twitter.com/OBhpoumTHB
— Siva Drakshrapu (@sivadrakshrapu) November 15, 2020
बता दें कि आज ही के दिन महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को फांसी पर लटकाया गया था. 30 जनवरी 1948 की शाम नाथू राम गोडसे ने अहिंसा के उस पुजारी के सीने में तीन गोलियां उतार दीं थी. इस अपराध पर नाथूराम को फांसी की सजा सुनाई गई और वह 15 नवंबर 1949 का दिन था जब उसे फांसी पर लटका दिया गया.