पटना, 26 सितंबर : बिहार में जीवित्पुत्रिका व्रत त्योहार के दौरान अलग-अलग घटनाओं में नदियों और तालाबों में पवित्र स्नान करते समय 37 बच्चों समेत 43 लोगों की डूबने से मौत हो गई तथा तीन अन्य लापता हो गए. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Kalyan Satta Matka Mumbai: जानें क्या है कल्याण बाजार चार्ट? समझें इसके बारे में सबकुछ
ये घटनाएं बुधवार को त्योहार के दौरान राज्य के 15 जिलों में हुईं. जीवित्पुत्रिका त्योहार के दौरान महिलाएं अपने बच्चों की कुशलता के लिए व्रत रखती हैं.