COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 43 नए मामले, संक्रमितों में 16 बच्चे शामिल
कोविड-19 (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), 15 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर जिला में संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गौतमबुद्ध नगर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 43 नए मामले आए हैं, जिनमें 16 बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय ने बताया कि बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली, बल्कि अभिभावकों ने यह जानकारी दी है. COVID-19: कोरोना के मामलों में उछाल, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,191 हुई. 

उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 156 है. संक्रमण से उबरे 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है.

उन्होंने बताया पिछले सात दिन में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. सीएमओ ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर सतर्कता बरती जाए तो संक्रमण से बचा जा सकता है.

इस बीच, जिले के निजी स्कूलों में बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अभिभावक संघों ने राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों को एक बार फिर बंद करने और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है.

गौतमबुद्ध नगर पैरेंट्स सोसायटी के संस्थापक मनोज कटारिया ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के अधिकांश निजी स्कूलों में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों में एक बार फिर से ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू करने की मांग की जाती है.

ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सार्वजनिक परिवहन, स्कूल, कॉलेजों और सिनेमा घरों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)