चेन्नई, चार जुलाई तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 4000 से अधिक नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1.07 लाख हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अभी तक कुल 13,06,884 नमूनों की जांच की गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि आज भी राज्य में 94 प्रयोगशालाओं में 36,164 नमूनों की जांच की गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में 65 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़ कर 1450 हो गई।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु सरकार का ऐलान, चेन्नई में छह जुलाई से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी.
इसमें कहा गया है कि 2214 मरीजों को आज ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 60,592 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,956 है।
राज्य में सामने आये 4280 नये मामलों में से 1842 मामले चेन्नई के हैं। बाकी मामले राज्य के अन्य क्षेत्रों से सामने आये।
तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के कुल 1,07,001 मामलों में चेन्नई के कुल मामले 66,538 मामले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)