देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 23 सितंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,548 हो गई। वहीं, 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 736 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सामने आए मौत के मामले एक दिन में सर्वाधिक हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले 11 सितंबर और 29 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई थी

यह भी पढ़े | COVID19 Cases in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले दर्ज, एक और मरीज की हुई मौत.

अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद पुरी और मयूरभंज में दो-दो लोगों की मौत हो गई, वहीं बालेश्वर, कटक, ढेंकनाल, कंधमाल, मल्कानगिरि, नयागढ़, मयूरभंज और नौपाड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

उन्होंने बताया कि गंजाम जिले में अब तक 218 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद खुर्दा में 110 और कटक में 60 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े | केरल: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ‘लाइफ मिशन’ परियोजना की जांच के दिए आदेश.

अधिकारी ने बताया कि 2,485 नए मामले पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं, वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1,752 मरीज सामने आए।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 647 मामले सामने आए हैं। वहीं कटक में 577, पुरी में 219, झारसुगुडा में 205 मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में 38,546 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और 1,53,213 लोग संक्रमण के मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारी की वजह से हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)