तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर केरल में सोमवार को 47 स्वास्थ्य कर्मियों समेत 4138 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। वहीं, कोविड-19 के कारण 21 और लोगों ने दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि नए मामलों की तुलना में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। सोमवार को 7108 लोग संक्रमण से उबरे।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि 3.55 लाख लोग अबतक संक्रमण को मात दे चुके हैं जबकि राज्य में कुल मामले 4,31,329 पहुंच गए हैं। वहीं, मृतक संख्या 1533 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 86,681 लोग बीमारी का इलाज करा रहे हैं।
यह भी पढ़े | West Bengal Local Train Update: पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी यात्रियों के साथ दोबारा शुरू होगी लोकल ट्रेन.
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 54 मरीज राज्य के बाहर से आए हैं, जबकि 3599 लोगों को पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ। वहीं, 438 लोगों को कहां से संक्रमण हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
फिलहाल 2,93,221 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अबतक 47,28,404 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY