कोलकाता: कोरोना लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के चलते देश भर में ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं थीं. अनलॉक के साथ अब धीरे-धीरे कई प्रतिबंधों को खत्म किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के बाद राज्य अपने यहां की स्थिति को देखते सेवाओं को दोबारा शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जल्द ही लोकल ट्रेन (West Bengal Local Train) सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा. रेलवे पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाओं को 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ कोरोना बचाव संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए दोबारा शुरू करने की योजना बना रहा है.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन का परिचालन 10 से 20 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा. इसे बाद में बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा ताकि संक्रमण के फैलने से रोकने संबंधी सभी नियमों का पालन किया जा सके. पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा बीजेपी का ग्राफ, कुछ क्षेत्रों में संगठनात्मक मुद्दों का करना होगा समाधान.
PTI का ट्वीट:
Local train operations in Bengal to resume with 10-20 per cent of normal services initially, and later increase to 25 per cent: Railway official after meeting with state govt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण COVID-19 लॉकडाउन की शुरुआत में रेलवे ने अपनी सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया था. कुछ रेलवे सेवाओं को चरणों में बहाल किया गया था. इसके बाद बंद की गई लोकल ट्रेन (Local Trains) सर्विस भी कई राज्यों में दोबारा शुरू हो गई है. लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सर्विस को दोबारा शुरू करने पर राजनीति चल रही है.
कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर कहा था कि राज्य में प्रोटेकॉल का पालन करते हुए मेट्रो एवं लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है. इसको लेकर बंगाल के गृह सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था.
लोकल ट्रेन सेवाओं को महाराष्ट्र में शुरू किया गया है और तमिलनाडु में नवंबर के मध्य तक फिर से शुरू होने की संभावना है.