मुंबई: महाराष्ट्र (Mahrashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 394 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6,817 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 301 पहुंच गयी है। मृतकों में से 11 मुंबई से, पांच पुणे से और दो नासिक जिले के मालेगांव से थे। इलाज के बाद 117 लोगों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. राज्य में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 957 लोग स्वस्थ हुए हैं.
कुल 1,02,189 लोगों की अब तक जांच हुई और 1,19,161 लोगों को घर में पृथक रखा गया है। वहीं 8,814 लोग संस्थानों में पृथक रखे गए हैं. यह भी पढ़े: कोरोना का प्रकोप: मुंबई के भाटिया अस्पताल में डॉक्टर समेत छह लोग COVID-19 से संक्रमित
कुल 6,817 मामलों में से 4,447 मुंबई से हैं. वहीं मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र की बात करें जिसमें मुंबई और उसके आस-पास के शहर आते हैं, उसमें कुल 5,279 मरीज हैं. बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले पाए जा रहे हैं. हालांकि इस मुसीबत की घड़ी में महाराष्ट्र सरकार लोगों मो संख्यम बरतें को लगातार का रही है.