मुंबई, 18 जून महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 3752 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 1,20,504 हो गयी। संक्रमण से 100 और लोगों की मौत हुई है जिसमें अकेले मुंबई में 67 लोगों की मौत हुई है ।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 100 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 5,751 हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि ठीक होने के बाद बृहस्पतिवार को 1,672 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। अब तक 60,838 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 53,901 मामले हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा हैं। कुल मिलाकर 7,17,683 नमूनों की जांच हुई है।
यह भी पढ़े | अयोध्या: राम मंदिर शिलान्यास की तारीख स्थगित, भारत-चीन तनाव के चलते ट्रस्ट की तरफ से लिया गया फैसला.
राज्य में 100 लोगों की मौत हुई है। इसमें मुंबई में 67, भिवंडी में 27, ठाणे में चार, वसई-विरार तथा नागपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई में संक्रमण के 62,875 मामले हैं और 3311 लोगों की मौत हुई है । ’’
उधर, मुंबई में संक्रमण से होने वाली मौत के मामलों को उजागर करने में अनियमितता को लेकर विवादों के बीच बीएमसी ने कहा है कि मौत की संख्या छिपाने का सवाल ही नहीं उठता है। बीएमसी ने दावा किया कि उसने अस्पतालों को 24 घंटे के भीतर मौत के बारे में बताने को कहा है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)ने एक बयान में कहा है कि कोविड-19 से पूर्व में 862 लोगों की मौत से जुड़ी सूचनाओं को उसने नहीं गोपनीय नहीं रखा और 16 जून को मृतकों की संख्या में इसे जोड़ दिया गया था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)