देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 368 नये मामले, छह और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 19 अगस्त पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 368 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,762 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 26 वर्षीय युवती सहित छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 129 हो गई।

यह भी पढ़े | Baramulla Terror Attack: बिहार के शहीदों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा ऐलान, नौकरी व 36-36 लाख देगी राज्य सरकार.

संक्रमण से जान गंवाने वाले इन मरीजों में से अधिकतर को अन्य बीमारियां भी थीं और उनकी आयु 26 से 80 वर्ष के बीच थी।

कुल 8,762 मामलों में से मरीज 3,321 उपचाराधीन हैं और अभी तक 5,312 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: साकेत इलाके के जे ब्लॉक में भारी बारिश के कारण दीवार ढही, क्षतिग्रस्त हुई कई गाड़ियां: 19 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

लोगों के संक्रमित होने की दर 29.80 प्रतिशत, मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमश: 1.47 प्रतिशत और 60.63 प्रतिशत है।

कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 58,325 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिसमें से 48,158 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि बाकी नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 403 मरीजों की ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)