Baramulla Terror Attack: बिहार के शहीदों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा ऐलान, नौकरी व 36-36 लाख देगी राज्य सरकार
नीतीश कुमार (Photo Credits- IANS)

पटना, 19 अगस्त. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामुला में आतंकी हमले (Baramulla Terror Attack) हुए शहीद हुए जवानों को लेकर बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते है कि सूबे की सरकार ने दोनों शहीद जवानों के परिवारों को 36-36 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बिहार सरकार (Bihar Govt) 17 अगस्त को बारामूला आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले CRPF के दो जवानों के परिवारों को 36 लाख रुपये की राशि के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को एक सरकारी नौकरी भी देगी. यह भी पढ़ें-Baramulla Terror Attack: जम्मू कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़ के दौरान 1 और आतंकी ढेर, अब तक तीन आतंकी मारे गए

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के घोषिया कलां ग्राम निवासी खुर्शीद खान सहित जहानाबाद जिला के शकुराबाद के अइरा ग्राम निवासी लवकुश शर्मा शहीद हुए थे. खुर्शीद और लवकुश केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सेवा दे रहे थे.