Mumbai COVID-19 Update: मुंबई में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 356 नए केस, 5 मरीजों की मौत, 949 ठीक हुए
कोविड-19 (Photo Credits: PTI)

Mumbai COVID-19 Update:  मुम्बई में सोमवार को कोविड-19 के 356 नये मामले सामने आये जो 21 दिसंबर, 2021 के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं. सोमवार को शहर में पांच मरीजों की जान भी गयी. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के बुलेटिन के अनुसार अब महानगर में इस महामारी के कुल मामले 10,50,194 तक पहुंच गये तथा मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 16,654 हो गया.

बीएमसी का कहना है कि जो नये मामले सामने आये हैं उनमें करीब 88 फीसद यानी 313 मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं तथा संक्रमण दर घटकर 1.19 फीसद रह गयी है. पिछले साल 21 दिसंबर को, जब तीसरी लहर शुरू हुई थी तब मुम्बई में 321 मामले सामने आये थे. यह भी पढ़े: Mumbai में कोरोना को लेकर बड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में 356 नए केस, 5 मरीज की मौत

रविवार को महानगर में 536 नये मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की जान चली गयी थी.

बुलेटिन के अनुसार आज 949 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और इस तरह यहां अबतक 1,027,093 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल शहर में 5139 मरीजों का उपचार चल रहा है एवं स्वस्थ होने की दर 98 फीसद है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)