चेन्नई, 22 अप्रैल तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के कुल 33 मामले सामने आये है जिनमें से 15 नये मामले केवल चेन्नई में सामने आये है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 18 लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि इन नये मामलों को मिलाकर इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,629 हो गई है।
चेन्नई में नये मामलों को मिलाकर कुल मामलों की संख्या 373 हो गई है।
राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 76 नये मामले सामने आये थे।
बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सामने आये 33 नये मामलों में 10 महिलाएं और शेष पुरुष हैं।
इसमें कहा गया है कि लगभग 23,760 लोग घरों में पृथक है जबकि 155 लोग सरकारी केन्द्रों में पृथक-वास में है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)