पुडुचेरी, सात जुलाई पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,041 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 510 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि स्वस्थ होने के बाद 517 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: यहां लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लगा झटका, सैलरी और पेंशन पर पड़ेगा असर.
संक्रमण के नए 18 मरीजों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है और 13 मरीजों को केंद्र सरकार के संचालन वाले जिपमेर में भर्ती किया गया है।
अन्य मरीजों को माहे के सरकारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की हुई मौत, 234 नए मामले आए सामनें.
बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 35 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव ने ऑनलाइन प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इस महीने प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अपील पर निजी मेडिकल कॉलेज मरीजों को कोविड-19 की जांच करने और भर्ती कर उनका इलाज करने में सहयोग देने के लिए मान गए हैं।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार मंगलवार को संक्रमित मरीजों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों से निजी मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित करेगी जिसके लिए निजी संस्थानों में सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है।”
ग्रामीण क्षेत्रों में जांच की सचल इकाइयों को सक्रिय किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक नमूनों की जांच की जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)