शिमला, 17 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur) जिले में शुक्रवार रात भूकंप (Earthquake) के कम तीव्रता के झटका महसूस किया गया. अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 थी.
आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने बताया कि रात करीब 10 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र किन्नौर में नाको के निकट चांगो निचला था. यह भी पढ़ें : Weather Update: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर देशभर में शीत लहर की स्थिति नहीं है
भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक रहे, जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. अधिकारियों ने कहा कि अब तक जान-माल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.