देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए, दो की मौत
जियो

बेंगलुरु, 31 मई कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस सक्रमण के अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 299 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,221 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोविड-19 के दो मरीज की मौत के साथ ही अब तक इस घातक वायरस से 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | बिहार में कोरोना के 242 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,807 पहुंची: 31 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में अब तक सामने आए 3,221 मामलों में से 1,218 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,950 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग के मुताबिक, संक्रमितों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से वापस आए लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: उद्धव सरकार का फैसला, महाराष्ट्र में अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालय परीक्षा रद्द, एग्रीगेट के आधार पर छात्रों को नंबर देकर पास किया जाएगा.

रायचुर और बीदर में एक-एक मौत का मामला सामने आया।

रायचुर में महाराष्ट्र से आए 50 वर्षीय व्यक्ति की 29 मई को अस्पताल में मौत हुई। वापस आने के बाद उसे पृथक-वास में रखा गया था।

वहीं, बीदर में निषिद्ध क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति को लक्षण दिखाई देने के बाद 18 मई को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में उनकी घर में ही मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)