बेंगलुरु, 22 जून कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9,399 हो गई जबकि पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 142 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सोमवार को कोविड-19 के 181 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | चीन ने माना, लद्दाख में भारतीय जवानों से झड़प में गई PLA जवानों की जान.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक 22 जून शाम तक राज्य में 9,399 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से 142 की मौत हो गई और 5,730 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल 3,523 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें 3443 पृथक वार्ड में हैं और 80 आईसीयू में भर्ती हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के मणिपुर में 57 नए मरीज पाए गए: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
विभाग के अनुसार पांच मृतकों में से तीन बेंगलुरु से थे और एक-एक रामनगर और बेल्लारी से थे।
बेंगलुरु में जिन मरीजों की मौत हुई उनमें 70 साल और 45 साल के दो पुरूष तथा 38 साल की एक महिला हैं। इन सभी को श्वसन में गंभीर संक्रमण था।
जो 249 नए मामले सामने आये हैं उनमें 50 लोग अन्य राज्यों से लौटे थे जबकि 11 लोग अन्य देशों से लौटे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)