Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: यूपी में कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत, 2237 नए मामले आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 30 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 24 और मरीजों की मौत हो गई तथा इस महामारी के 2,237 नए मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 24 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,007 हो गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 2,237 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई। वहीं, इसी अवधि में 2,590 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,376 नये मामले आए सामने, 45 मरीजों की मौत

प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त 24,431 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 1,48,222 नमूनों की जांच की गई.