मुंबई, 27 जनवरी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,171 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 20,15,524 हो गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में इस महामारी से दिन के दौरान 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50,894 पर पहुंच गई है.
अधिकारी ने बताया कि कुल 2,556 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गये है जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 19,20,006 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी 43,393 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases : आईओसी ने ओलंपियनों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 435 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,07,175 हो गई है जबकि छह और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 11,323 हो गई है.