![Coronavirus Cases : आईओसी ने ओलंपियनों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया Coronavirus Cases : आईओसी ने ओलंपियनों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/coronavirus22-380x214.jpg)
लुसाने, 27 जनवरी : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाली टीमों और खिलाड़ियों से कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगवाने का अनुरोध किया है. आईओसी वेबसाइट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों और 2022 बीजिंग विंटर गेम्स की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसीएस) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ शुक्रवार को ही सलाह मशविरा किया है.
आईओसी ने कहा कि कोविड-19 काउंटरमेशर्स का एक टूलबॉक्स विकसित किया गया है, जिसमें आव्रजन प्रक्रियाएं, संगरोध उपाय, परीक्षण, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, संपर्क ट्रेसिंग और वैक्सीन भी शामिल हैं. बयान में कहा गया है, " वैक्सीन टूल बॉक्स में उपलब्ध कई उपकरणों में से एक हैं, जिनका उपयोग उचित समय और उचित तरीके से किया जाना है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases in India: भारत में COVID-19 के 12 हजार नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा 1.06 करोड़ के पार
कमजोर समूहों, नर्सों, चिकित्सा डॉक्टरों और हर कोई जो हमारे समाजों को सुरक्षित रख रहा है, टीकाकरण की प्राथमिकता का ²ढ़ता से समर्थन करता है." टोक्यो ओलंपिक का आयोजन पिछले साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे इस साल तक के लिए टाल दिया गया था और इसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होगा.