Coronavirus Cases in Telangana: तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2159 नए मामले दर्ज, मृतकों की संख्या एक हजार के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

हैदराबाद, 17 सितंबर: तेलंगाना में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 2159 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 1.65 लाख के पार चले गए हैं, जबकि नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या एक हजार से अधिक हो गई है. सरकारी बुलेटिन में बृहस्पतिवार को बताया गया है कि नए मरीजों में सबसे ज्यादा 318 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Municipal Corporation) से आए हैं. इसके बाद रंगारेड्डी जिले से 176 और नलगोंडा जिले से 141 मामले आए हैं.

बुलेटिन में 16 सितंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े बताए गए हैं. उसमें बताया गया है कि संक्रमण से 1,33,555 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 30,443 रोगियों का इलाज चल रहा है. वहीं, 1005 मरीजों की मौत हुई है और कुल मामले 1,65,003 हैं. सोलह सितंबर को 53,094 नमूनों की जांच की गई.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update in Agra: आगरा के कोरोना परीक्षण केंद्रों पर बढ़ीं कतारें, 110 नए मामले दर्ज

अबतक कुल 23,29,316 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन में बताया गया है कि प्रति 10 लाख की आबादी पर 62,740 नमूनों की जांच की गई है. तेलंगाना में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.62 फीसदी है. वहीं तेलंगाना में ठीक होने की दर 80.94 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 78.59 फीसदी है. घरों या सरकारी पृथक केंद्रों में 23,674 लोग पृथक-वास में हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)