COVID-19 Updates in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 201 नए मरीज सामने आए
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

ईटानगर, चार अक्टूबर. अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए जिनमें सुरक्षाबलों के आठ जवान और 17 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक 10,421 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है. राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि इस अवधि में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 205 मरीजों को छुट्टी मिली जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,388 हो गई.

उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में सुरक्षाबलों के आठ जवान भी शामिल हैं। इनमें भारतीय सेना का एक जवान, राज्य पुलिस के दो कांस्टेबल और भारत तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के पांच जवान शामिल है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य में 17 स्वास्थ्यकर्मी और सीमा सड़क संगठन के पांच कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases Update in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में COVID19 के 198 नए मामले दर्ज, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 8869

निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 70.89 फीसदी है. फिलहाल राज्य में 3,015 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कुल 18 मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं.