नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोमवार को सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली में 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 3358 लोगों को हिरासत में लिया गया।पुलिस द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक भादंसं की धारा 188 (नौकरशाही की तरफ से जारी आदेश की अवमानना) के तहत शाम पांच बजे तक 201 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने बताया कि धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के उचित निर्देशों का पालन करना) के तहत 3358 लोगों को हिरासत में लिया गया और 322 वाहन जब्त किए गए.
उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने के लिए लोगों के खिलाफ 161 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि आवाजाही के लिए 544 पास जारी किए गए हैं।दिल्ली पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए 24 मार्च के बाद से 77 हजार 241 लोगों को हिरासत में लिया गया है.