ईटानगर ,17 अक्टूबर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavius) संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं, इनमें दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. इन्हें मिला कर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,169 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 198 नए मामलों में से 72 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र से हैं जबकि चंगलांग से 25, पश्चिम सियांग से 21, पूर्व सियांग से 19, तिराप से दस और निचली दिबांग घाटी से आठ मामले सामने आए हैं.
अधिकारी ने बताया कि ऊपरी सियांग, निचले सुबानसिरी और पश्चिम कामेंग से छह-छह, नामसाई से पांच, पक्के केसांग से चार, पापुम्पारे और लेपा राडा से तीन-तीन, कामले, पूर्वी कामेंग, लोंगडिंग और सियांग से दो -दो और ऊपरी सुबानसिरी और दिबांग घाटी से एक-एक मामले सामने आए. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि 35 लोगों को छोड़कर किसी में भी संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे और उन्हें कोविड देखभाल केन्द्रों में भेजा गया है.
एसएसओ ने कहा, "राज्य के दो पुलिस कर्मियों और चांगलांग के एक स्वास्थ्य कर्मी नए मरीजों में शामिल हैं." उन्होंने कहा कि यहां के निकट जूली केंद्रीय कारागार में 11 कैदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. जम्पा ने कहा कि 182 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,071 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 76.47 प्रतिशत हो गई है. राज्य में अभी 3,068 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं अब तक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)