देश की खबरें | दिल्ली में एक महीने में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 190 प्रतिशत की वृद्धि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में लगभग 190 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान लगभग 84,087 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के विश्लेषण से पता चला है कि शहर में 18 अगस्त को कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11,068 थी जो रिकॉर्ड वृद्धि के बाद शुक्रवार को 32,250 हो गई।

यह भी पढ़े | विदेशमंत्री एस जयशंकर की मां का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ऐसे ही आंकड़े जून में भी देखने को मिले थे जब 18 जून को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11,555 से बढ़कर 27 जून तक 28,329 हो गई थी। हालांकि 31 जुलाई तक यह कम होकर 10,705 रह गई थी।

विश्लेषण के अनुसार चार अगस्त को यह और अधिक कम होकर 30 मई के बाद पहली बार 10 हजार से कम रह गई थी। 30 मई को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,897 थी।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks on PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बेरोजगारी की बढ़ती मार, क्योंकि है मोदी सरकार.

हालांकि जब ऐसा लग रहा था कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या में और गिरावट होगी, तब नए मामले सामने आने के साथ-साथ इसमें वृद्धि होती चली गई।

दिल्ली में 29 अगस्त को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,040 थी। एक सितंबर को यह बढ़कर 15,870 हो गई। ऐसे रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि होती गई और छह सितंबर को यह संख्या बढ़कर 20,909 तक पहुंच गई।

विश्लेषण के अनुसार 10 सितंबर को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25,416 हो गई। 16 सितंबर को पहली बार इलाजरत मरीजों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर 30,914 हो गई।

दिल्ली में 18 अगस्त से कोविड-19 के 84,087 मामले सामने आ चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 2,712 नए मामले सामने आए हैं।

गत एक सितंबर से 61,768 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रतिदिन औसतन 3,431 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के अनुसार जांच की संख्या में वृद्धि के चलते संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)