तेलंगाना में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, 6 और लोगों के रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

संगारेड्डी, 14 जून:  तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी जिले में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जहीराबाद निवासी 55 वर्षीय एक महिला को इस सप्ताह के शुरू में कई समस्याओं के साथ हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

नौ जून को कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच के लिए उसका नमूना लिया गया और उसी दिन उसकी मौत हो गई. महिला को 10 जून को दफना दिया गया और अंतिम संस्कार में 25 लोग शामिल हुए. इस बीच, 10 जून को महिला के नमूने की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Symptoms: गंध और स्वाद न आना माना गया कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद महिला के सभी रिश्तेदारों को यहां सरकारी अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया और उनके नमूने जांच के लिए हैदराबाद भेजे गए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को परिवार के 19 लोगों की जांच रिपोर्ट आई और सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. छह लोगों की रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)