नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) को बताया कि वर्ष 2018 से 2020 के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक दंगों (Communal Riot) के कुल 1,807 मामले दर्ज किये गए और 8,565 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उच्च सदन को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि सांप्रदायिक दंगों के सर्वाधिक मामले बिहार में दर्ज किये गए. इसके बाद महाराष्ट्र और हरियाणा का स्थान रहा. उन्होंने बताया कि देश में वर्ष 2018 में सांप्रदायिक दंगों के 512 मामले, 2019 में 438 मामले और 2020 में 857 मामले दर्ज किए गए. UP Elections: सीएम योगी का सपा पर करारा हमला, कहा- लाल टोपी का मतलब दंगा-हिस्ट्रीशीटर
राय के अनुसार, सांप्रदायिक दंगों के सिलसिले में 2018 में देश के विभिन्न हिस्सों में 4,097 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 2019 में देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक दंगों के सिलसिले में 2,405 लोगों को और 2020 में 2,063 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि दंगों के लिए 2018 में 200 लोगों को, 2019 में 332 लोगों को और 2020 में 229 लोगों को दोषी ठहराया गया. राय ने बताया कि बिहार में 2018 से 2020 के दौरान दंगों के 419 मामले दर्ज किए गए और 2,777 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 2,316 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए गए और 62 लोगों को दोषी ठहराया गया.
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 2018 से 2020 के दौरान दंगों के 167 मामले दर्ज किए गए और 1,332 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 1,324 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए गए और 10 लोगों को दोषी ठहराया गया. राय के अनुसार, हरियाणा में इन तीन वर्ष में दंगों के 146 मामले दर्ज किए गए और 294 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए गए और तीन को दोषी ठहराया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)