देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,702 नये मामले सामने आए, 10 और की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 15 सितंबर झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 की वजह से 10 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महमारी में 571 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं, इस अवधि में प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1702 नये मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर अबतक झारखंड में 64,439 लोग इस वायरस की चपेट आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | पंजाब सरकार आवश्यक वस्तु संशोधन कानून को कोर्ट में देगी चुनौती- सीएम अमरिंदर सिंह: 15 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 571 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 1,702 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,439 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में फंसे 37 भारतीय अटारी-वाघा सीमा से भारत लौटे.

राज्य में अबतक सामने आए 64,439 मरीजों में से 49,750 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इनके अलावा 14,118 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 571 अन्य की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 51,795 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 1,702 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)