नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी पूरी दुनिया में छाया हुआ है. सभी देश की सरकार इस महामारी से निकलना चाहती हैं. लेकिन इस बीमारी की दवा नहीं होने की वजह से लोग इस बीमारी से बाहर निकलने की बजाय उसमें और फंसते जा रहे है. इस बीच इस महामारी के चलते दुनिया के अलग- अलग देशों में लोग फंसे हुए थे. कुछ इसी तरफ से भारत के भी लोग दूसरे अन्य देशों में फंसे हुए थे. जिन्हें भारत सरकार वन्दे मातरम विमान या दूसरे अन्य विमान से वतन वापस लाई. कुछ इसी तरह से पाकिस्तान में 363 NORI वीजा धारक समेत 37 भारतीयों फंस गए थे. जिनकी आज भारतीय अटारी-वाघा सीमा से भारत वापसी हुई.
भारत में लंबे समय से रहे 363 NORI (No Obligation to Return to India) वीजा धारक और 37 भारतीय पाकिस्तान गए हुए थे. जो वहां पर कोरोना महामारी के चले फंस गए थे. दोनों देशों के बीच कानूनी प्रकिया पूरी किये जाने के बाद भारतीय अटारी-वाघा सीमा से मंगलवार को भारत लौटे. यह भी पढ़े: पाकिस्तान कोरोना वायरस से बेहाल, मामले 33 हजार के पार, परेशान हुए इमरान खान
363 No Obligation to Return to India (NORI) visa holders & 37 Indians who were stranded in Pakistan due to COVID19 situation, returned to India via Attari-Wagah border, today. pic.twitter.com/juuE1mJOzH
— ANI (@ANI) September 15, 2020
बता दें कि NORI वीजा धारक पाकिस्तानी मूल के नागरिक हैं. जो भारत में लंबे समय से आकर रह रहे हैं. लेकिन इन्हें भारत की नागरिकता नहीं दी जाती है. भारत में लंबे समय से वीजा पर रहे रहे ऐसे बहुत से पाकिस्तानी हैं, जो किसी काम से NORI वीजा पर लॉक डाउन से पहले पाकिस्तान गए. लेकिन लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए. जो वे भारत वापस आने को लेकर गृह मंत्रलाय से गुहार लगे. सरकार के पहला के बाद सभी लोगों का वापसी हो पाया.