पोर्ट ब्लेयर, नौ अक्टूबर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,952 हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों वालों की संख्या 55 हो गई है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 15 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं, वहीं दो लोगों ने यात्रा की हैं।
यह भी पढ़े | UP Horror: उत्तर प्रदेश में नहीं थम रही रेप की वारदातें, शिकोहाबाद और दादरी में नाबालिक से बलात्कार.
उन्होंने बताया कि उपचार के बाद 11 और लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
इस केन्द्र शासित क्षेत्र में 190 लोगों का अभी संक्रमण का उपचार चल रहा है, वहीं 3,707 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से 55 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)