राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है. मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को उनकी पार्टी ऐसे प्रचारित करती है, जैसे वे स्वाधीनता संग्राम में जेल गए हों.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 199 नए COVID-19 मामले और 277 रिकवरी दर्ज की गई. राज्य में कुल मामले 16,977 हो गए हैं, जिसमें 240 मौतें और 13,861 रिकवरी शामिल हैं. सक्रिय मामले 2856 हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 199 नए #COVID19 मामले और 277 रिकवरी दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामले 16,977 हो गए हैं, जिसमें 240 मौतें और 13,861 रिकवरी शामिल हैं। सक्रिय मामले 2856 हैं : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/K2cEg6it1g— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे : बिहार CM नीतीश कुमार
रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे : बिहार CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/LO1A8tQjdV— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
ग्रेटर नोएडा में 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की खबर सामने आ रही है. डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि पूरी रात चलाये ऑपरेशन के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आगे की जांच चल रही है.
A 13-year-old girl was allegedly raped by two persons aged 20 and 21-year-old in Greater Noida's Falenda village yesterday.
Vrinda Shukla, DCP Women Safety says, "After an overnight operation, we have arrested the two accused. Further investigation is underway." pic.twitter.com/VBqmYlhXpx— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2020
महाराष्ट्र में आज 12,134 नए #COVID19 मामले, 302 मौतें और 17,323 रिकवरी दर्ज़ की गई . राज्य में कुल मामले बढ़कर 15,06,018 हो गए, जिनमें 39,732 मौतें और 12,29,339 डिस्चार्ज शामिल हैं। सक्रिय मामले 2,36,491 हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग
Maharashtra reports 12,134 new #COVID19 cases, 302 deaths and 17,323 discharges today. Total cases in the state rise to 15,06,018, including 39,732 deaths and 12,29,339 discharges. Active cases stand at 2,36,491: State Health Department pic.twitter.com/wCF5YJvkLu— ANI (@ANI) October 9, 2020
आईपीएल 2020: मैच-23 अपडेट में राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.
#DelhiCapitals put up 184/8 in their 20 overs against #RajasthanRoyals at Sharjah Cricket Stadium (Shimron Hetmyer 45, Marcus Stoinis 39). #IPL2020 pic.twitter.com/Drp3D5J0Q6— ANI (@ANI) October 9, 2020
तेलंगाना: हैदराबाद में मानसून ने दस्तक दी है. बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसे लेकर तस्वीरें भी साझा की है.
Telangana: Waterlogging in parts of Hyderabad following rainfall. pic.twitter.com/iARUYcA3Tk— ANI (@ANI) October 9, 2020
झारखंड की राजधानी रांची में 7 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.यह पूरी घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है.
Jharkhand: Police arrested a man in Ranchi, for allegedly raping and murdering a 7-year-old girl on October 8th. The man is a relative of the girl. FIR registered.— ANI (@ANI) October 9, 2020
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के पटना हवाई अड्डे पर उनके बेटे चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी
बिहार: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के पटना हवाई अड्डे पर उनके बेटे चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/fOeiK1ccQo— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
IPL 2020: स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस, DC को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
#RajasthanRoyals captain Steve Smith wins toss and opts to bowl first against Shreyas Iyer-led #DelhiCapitals in the 23rd #IPL2020 match at Sharjah Cricket Stadium. pic.twitter.com/jH5UAvscND— ANI (@ANI) October 9, 2020
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बीती रात निधन हो गया. पासवान के निधन पर उनके सम्मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आज आधा झुका रहेगा. आज सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां कई बड़े नेताओं समेत उनके प्रिय लोग श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं के रही है. यह वैश्विक महामारी 214 देशों को अपनी चपेट में जकड़ रखा है. बीते दिन दुनिया में पहली बार एक दिन में 3.48 लाख कोरोना मामले सामने आए और 6424 मरीजों की जान चली गई. बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्राजील, फ्रांस, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, रूस और कोलंबिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम विभाग की तो अनुमान लगाया जा रहा है कि कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व लखनऊ में बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बुधवार व गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब का क्षेत्र बन गया है, जिस कारण 9 और 10 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार हैं.