UP Horror: उत्तर प्रदेश में नहीं थम रही रेप की वारदातें, शिकोहाबाद और दादरी में नाबालिक से बलात्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से लगातार बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) और गौतमबुद्धनगर (Gautambudha Nagar) जिलों में बलात्कार की दो घटनाएं हुईं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद (Shikohabad) में एक डिसेबल्ड नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया और दादरी (Dadri) में दो लोगों द्वारा एक 12 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया. शिकोहाबाद बलात्कार मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, दादरी की घटना में आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

शिकोहाबाद में डिसेबल्ड नाबालिक लड़की अपने पिता की दुकान से घर लौट रही थी. पीड़िता के गांव का एक व्यक्ति उसे अपने घर ले गया जहां उसने लड़की के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. दादरी में 12 साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोस के दो लोगों ने बलात्कार किया. DCP वृंदा शुक्ला ने कहा कि यौन उत्पीड़न 6 अक्टूबर को हुआ था. उत्तर प्रदेश: हजरतपुर गांव में 5 साल की बच्ची से चाचा ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज.

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की कई घटनाएं दर्ज की हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार को हाथरस की घटना पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की की चार लोगों द्वारा गैंगरेप के बाद मौत हो गई. इस घटना को लेकर देश भर में आक्रोश है. राज्य सरकार और पुलिस को मामले के इसके लिए निंदा का सामना करना पड़ रहा है. हाथरस मामले के चारों आरोपियों ने पत्र भेजकर खुद को बताया बेकसूर, पीड़ित परिवार ने कहा- अब हम लोगों को जहर दे दो.

यूपी के हाथरस में हुई घटना को लेकर लोगों का आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ है और उत्तर प्रदेश से बलात्कार की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर जनता सवाल उठा रही है. विपक्ष भी योगी सरकार पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का वादा करने वाली योगी सरकार कहीं भी अपने वादे पर खरी उतरती नहीं दिख रही है.