Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में एक निजी बस के खड्ड में गिरने से 16 लोगों की मौत
(Photo Credits ANI)

शिमला, 4 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी बस के खड्ड में गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्ड में गिर गई. यह भी पढ़ें : Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जारी, ध्वनिमत पर एतराज, हेडकाउंट से होगा फैसला

उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारी तथा बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना संबंधी विस्तृत जानकारी का इंतजार है.