मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 11 मार्च: मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 के चार और मरीजों ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई. बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले साल 11 मार्च को ही संक्रमण का पहला मामला सामने आया था.

गत वर्ष सितंबर-अक्टूबर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई थी, जिसके बाद मामलों में कमी आई थी. हालांकि, फरवरी मध्य से फिर से संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं. मुंबई में बृहस्पतिवार को 20,401 नमूनों की जांच की गई. महाराष्ट्र: COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद दो स्वास्थ्य अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित.

अब तक शहर में 4,96,145 नमूनों की जांच की जा चुकी है. शहर में इसी अवधि में 911 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और अब तक 3,14,257 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मुंबई में फिलहाल 11,969 मरीज उपचाराधीन हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\