देश की खबरें | लद्दाख में गत दो दिनों में कोविड-19 के 149 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 836 हुई
जियो

लेह, 20 जून केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में गत दो दिनों में कोविड-19 के 149 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 836 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि शनिवार को 92 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि शुक्रवार को कोविड-19 के 57 नये मरीज सामने आए थे।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई के धारावी में आज 7 मरीज पाए गए: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि सामने आए 149 नये मामलों में 101 मरीज करगिल जिले के हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अबतक केंद्र शासित प्रदेश में आए 836 मामलों में 623 संक्रमित कारगिल जिले के हैं जबकि लेह जिले में 213 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: गलवान घाटी पर विदेश मंत्रालय का बयान-LAC के पार भारत ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की, चीन का दावा पूरी तरह गलत .

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की संक्रमण की वजह से मौत हुई है जबकि 117 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। ठीक होने वाले मरीजों में 66 लेह जिले के हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 718 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 572 करगिल निवासी है जबकि 146 लेह जिले के है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)