देश के विभिन्न हिस्सों और विदेश से आ रहे लोगों के कारण यहां मामले हाल ही में काफी बढ़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में से 84 अन्य राज्यों और चार विदेश से आए लोग हैं।
उसके अनुसार राज्य में दो और लोगों की जान जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।
सरकार ने कहा कि अभी तक 4,23,564 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से केवल एक प्रतिशत लोग ही संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़े | तिरुवनंतपुरम: महिला को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक बलात्कार, पति समेत 5 गिरफ्तार.
राज्य में संक्रमित पाए गए 4,250 लोगों में से 700 अन्य राज्यों के और 123 विदेश से लौटे लोग हैं।
इनमें से 2,556 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब 1,621 लोगों का इलाज जारी है।
बुलेटिन में बताया गया कि कृष्णा जिले में पिछले 24 घंटे में दो संक्रमित लोगों की जान चली गई और इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 73 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)