देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 1,365 नये मामले, 15 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 12 सितम्बर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,365 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,336 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,198 हो गई।

यह भी पढ़े | Junior Engineer Suspended In Varanasi: वाराणसी में कार्यरत जूनियर इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर PM मोदी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, हुआ निलंबित.

विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92,805 पहुंच गई।

इसके अनुसार राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 82.61 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | Attack on Retired Navy Officer: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने कहा- कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दें सीएम उद्धव ठाकरे.

अहमदाबाद जिले में शनिवार को इस महामारी के 175 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,553 पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में इस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,770 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)