Attack on Retired Navy Officer: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने कहा- कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दें सीएम उद्धव ठाकरे
रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा (Photo Credits: ANI)

मुंबई: शिवसैनिकों के हमले में घायल रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा (Madan Sharma) ने शनिवार को कहा कि अगर सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकती है तो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को इस्तीफा दे देना चाहिए. रिटायर्ड नेवी ऑफिसर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं घायल हूं और तनाव में हूं. जो हुआ, वह दुखद है. मैं उद्धव ठाकरे को बताना चाहता हूं कि यदि आप कानून और व्यवस्था की देखरेख नहीं कर सकते हैं तो इस्तीफा दें.

मदन शर्मा ने कहा, "उनसे नहीं हो रहा है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. जनता को फैसला करने दीजिए कि कौन सी सरकार आकर कानून व्यवस्था को संभालेगी." उन्होंने आगे कहा, "उद्धव ठाकरे जी के सभी कार्यकर्ताओं और संगठनों को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना फिर किसी और के साथ न हो." यह भी पढ़ें | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घायल रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने की बात, कहा- ऐसे हमले अस्वीकार्य.

ANI अपडेट:

रिटायर्ड नेवी ऑफिसर ने कहा, "वे मेरे बच्चों, मेरे परिवार और मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए मैं मुख्यमंत्री से अपने परिवार और मुझे सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करता हूं." रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हुई बातचीत को लेकर मदन शर्मा ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेरा हालचाल लिया, मैंने उन्हें घटना के बारे में बताया है. रक्षा मंत्री ने मदद का वादा किया है. मैंने सुरक्षा की मांग की है."

शुक्रवार को नौसेना के पूर्व ऑफिसर मदन शर्मा पर कथित तौर पर शिवसेना के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. पुलिस ने हमले के आरोप में शिवसेना नेता कमलेश कदम सहित छह आरोपियों को हिरासत में लिया लेकिन 24 घंटे के भीतर उन्हें जमानत भी दे दी गई.

65 वर्षीय रिटायर्ड नेवी ऑफिसर पर इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने वॉट्सऐप पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक कार्टून फॉरवर्ड किया था. ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग मदन शर्मा  को पीटते दिख रहे हैं.